बाबा रामदेव सुविचार एवं उपदेश

by Make in India Apps

libero


non disponibile



योगगुरु विश्वविख्यात बाबा रामदेव ने पुरे विश्व में भारत के योग एवं आयुर्वेद को पुनः स्थापित किया है...

Per saperne di piu

योगगुरु विश्वविख्यात बाबा रामदेव ने पुरे विश्व में भारत के योग एवं आयुर्वेद को पुनः स्थापित किया है । बाबा रामदेव को आज पूरी दुनिया योग एवं आयुर्वेद प्रचारक के रूप में जानती है । उन्होंने पूरी दुनिया में घूम घूम कर लोगो को योग तथा आयुर्वेद का महत्त्व समझाया । आज दुनिया के बड़े बड़े चिकित्सक एवं वैज्ञानिक भी योग एवं आयुर्वेद का लोहा मानते है और इसके चमत्कारिक प्रभाओं के कारण इनको दैनिक जीवन में अपनाने की सलाह देते है । आयुर्वेद के चमत्कारिक प्रभाव जटिल से जटिल लाइलाज बिमारियों जैसे की एड्स, कैंसर, टी.बी., मोटापा, सैक्स से सम्बंधित बीमारियां इत्यादि में भी बहुत फायदेमंद साबित हुए है । आयुर्वेद को आम जनता तक पहुंचाने के लिए बाबा रामदेव ने पतंजलि आयुर्वेद संस्थान की नींव रखीं और दैनिक जीवन में उपयोगी उत्पादों की एक श्रृंखला शुरू की । आज पतंजलि अपने शुद्ध, प्राकृतिक एवं जड़ी बूटी युक्त उत्पादों के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हो रहा है तथा ज्यादा से ज्यादा लोग इसे अपना रहे है । आयुर्वेदिक उत्पादों के उपयोग से शरीर की आंतरिक शक्ती बढ़ती है तथा हम बिमारियों से लड़ने के लिए तैयार रहते है । इनके कोई दुष्प्रभाव नहीं है तथा शरीर के लिए बेहद ही लाभदायक है और दीर्घ व स्वस्थ जीवन प्रदान करते है ।
बाबा रामदेव अपने विचारों के लिए भी बहुत प्रख्यात है । एक संत, सन्यासी एवं योग गुरु होने के बाद भी बाबा रामदेव अपने अर्थशास्त्र एवं ज्वलंत मुद्दों पर विचारों के लिए मशहूर है । बाबा रामदेव अपने धार्मिक तथा राष्ट्र भक्त विचारों को लोगो तक पहुंचाते रहे है । बाबा रामदेव के ब्लैक मनी (काला धन ) को लेकर भी एक जन आंदोलन किया और इस मुद्दे को आम लोगो तक पहुँचाया । इसी तरह बाबा समाज सुधार एवं राष्ट्र उत्थान को लेकर भी काफी सजग है और आम जनता तक इन मुद्दों को लेकर अपनी आवाज पहुंचाते रहते है ।
यह एप्लीकेशन बाबा रामदेव के इन्ही सुविचारों तथा मूल मन्त्रों को जन जन तक पहुंचने का एक प्रयास है । अगर आज पूरा राष्ट्र इन सदविचारों को अपना इ और इन पर चिंतन करना शुरू कर दे तो कोई भी हमें विश्व शक्ती बनने से नहीं रोक सकता । भारत प्राचीन काल से ही विश्व गुरु रहा है और बाबा रामदेव इसी भावना को आगे बढ़ाने में लगे हुए है । आइये हम सब भी बाबा रामदेव के इन विचारों पर चिंतन करे और राष्ट्र निर्माण में भागीदार बने ।